Bank FD : 750 दिन की एफडी पर 7.50 फीसदी का रिटर्न, 101 साल पुराना प्राइवेट बैंक ने दिया ऑफर

 

इस बैंक की स्‍थापना 1920 में हुई थी यानी कि इस बैंक को करीब 101 साल हो चुके हैं। इसकी 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 609 ब्रांच और 468 एटीएम हैं।

Bank FD : 750 दिन की एफडी पर 7.50 फीसदी का रिटर्न, 101 साल पुराना प्राइवेट बैंक ने दिया ऑफर
101 साल वाला बैंक दे रहा एफडी पर अधिक रिटर्न (फोटो- Freepik)

रिजर्व बैंक की ओर से दरों में इजाफा करने के बाद फिक्‍स डिपॉजिट पर बहुत से बैंक अधिक ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं कुछ पुराने बैंकों की ओर से 7.50 फीसदी और 8 फीसदी तक का ब्‍याज ऑफर किया जा रहा है। इसी में से एक कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड या CSB बैंक है। इस बैंक की स्‍थापना 1920 में हुई थी यानी कि इस बैंक को करीब 101 साल हो चुके हैं। इसकी 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 609 ब्रांच और 468 एटीएम हैं।

यह बैंक बचत खातों के लिए ब्याज दरों और 2 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संशोधित दरें 2 नवंबर से प्रभावी हैं। बैंक अब 555 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है और अब बचत खातों पर 6.50 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर लागू है।

CSB बैंक एफडी दरें

बैंक अब अगले 7 दिनों से लेकर 90 दिनों में देय जमा पर 3 फीसदी और अगले 91 दिनों से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.50 प्र‍तिशत की दर से ब्याज देगा। 180 दिनों से एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 4.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि एक वर्ष में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

अब CSB बैंक एक वर्ष से अधिक लेकिन 400 दिनों से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज और 400 दिनों में मैच्‍योर होने वालों पर 6 प्रतिशत का ब्याज भुगतान करेगा। वहीं 400 दिनों या उससे अधिक लेकिन 555 दिनों से कम समय में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 5.50 फीसदी, 555 दिनों में परिपक्व होने वालों के लिए 7 प्रतिशत की दर से भुगतान करेगा। 555 दिनों से अधिक लेकिन दो साल से कम पर 5.50 प्रतिशत, दो साल से अधिक और 750 दिनों से कम पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान होगा।

FD पर अधिकतम 7.50 प्रतिशत का ब्‍याज

वहीं सीएसबी बैंक 750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.50 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर देगा और 750 दिनों से अधिक 5 वर्षों में मैच्योर होने वालों पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करेगा। 5 साल से 10 साल से अधिक की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक अब 6 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Prime CBD Gummies 300Mg

Hardcore CBD Gummies

Vigor Lite RX CBD Gummies