Posts

Showing posts from October, 2022

Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस में फिर पक रही है प्यार की खिचड़ी, इस दो कंटेस्टेंट के रोमांस से महका घर!

Image
  Bigg Boss 16 New Couple: बिग बॉस के घर में अब तक कई जोड़ियां बन चुकी हैं कुछ घर से बाहर खास रिश्ते में बंध गईं तो कुछ ज्यादा दिन साथ नहीं निभा पाईं. अब लग रहा है कि बिग बॉस 16 में भी प्यार की खिचड़ी फिर से पकने लगी है.  Bigg Boss 16 Latest Updates:  बिग बॉस के घर ने कई दिनों को मिलाया है. यहां आने के बाद कई जोड़ियां बनीं जैसे तेजस्वी और करण. कुछ चलीं जैसे एजाज और पवित्रा तो कुछ टूट गईं जैसे गौहर और कुशाल. कुछ ने तो ब्याह भी इस शो में रचाया और आज साथ रहकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं जैसे मोनालिसा और विक्रांत. अब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्यार की खुशबू फिर से आ रही है, फिर से फिजा में गुलाबी रंग घुलने लगा है, फिर से मोहब्बत की खिचड़ी पकने की शुरुआत हो चुकी है और ये सब हो रहा है सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विज (Gautam Vij) के साथ.  दोनों के बीच हुआ कंपैटेबिलिटी टेस्ट कम से कम ताजा एपिसोड में दोनों के बीच जो कुछ भी नजर आया उसे देखकर तो ये कहा ही जा सकता है कि इनके बीच आगे चलकर रोमांटिक एंगल बन जाए तो हैरानी नहीं होगी. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में सुम्बुल...

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर...