Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस में फिर पक रही है प्यार की खिचड़ी, इस दो कंटेस्टेंट के रोमांस से महका घर!
Bigg Boss 16 New Couple: बिग बॉस के घर में अब तक कई जोड़ियां बन चुकी हैं कुछ घर से बाहर खास रिश्ते में बंध गईं तो कुछ ज्यादा दिन साथ नहीं निभा पाईं. अब लग रहा है कि बिग बॉस 16 में भी प्यार की खिचड़ी फिर से पकने लगी है. Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस के घर ने कई दिनों को मिलाया है. यहां आने के बाद कई जोड़ियां बनीं जैसे तेजस्वी और करण. कुछ चलीं जैसे एजाज और पवित्रा तो कुछ टूट गईं जैसे गौहर और कुशाल. कुछ ने तो ब्याह भी इस शो में रचाया और आज साथ रहकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं जैसे मोनालिसा और विक्रांत. अब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्यार की खुशबू फिर से आ रही है, फिर से फिजा में गुलाबी रंग घुलने लगा है, फिर से मोहब्बत की खिचड़ी पकने की शुरुआत हो चुकी है और ये सब हो रहा है सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विज (Gautam Vij) के साथ. दोनों के बीच हुआ कंपैटेबिलिटी टेस्ट कम से कम ताजा एपिसोड में दोनों के बीच जो कुछ भी नजर आया उसे देखकर तो ये कहा ही जा सकता है कि इनके बीच आगे चलकर रोमांटिक एंगल बन जाए तो हैरानी नहीं होगी. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में सुम्बुल...